Lalu Yadav’s Nephew Nagendra Rai Sings About Corona Now Viral On Social Media

लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने गाया कोरोना को लेकर गानाअब हो रहा वायरल

पूरी दुनिया आज वैश्विक महामारी कोरोना की जद में है, ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने एक गाना गया है, जिसका बोल है – ‘कल चमन था, आज ये सेहरा हुआ – देखते ही देखते ये क्‍या हुआ।‘ यह गाना अब खूब वायरल हो रहा है। गाने में नागेंद्र राय ने कोरोना के कहर को संगीतबद्ध किया है। साथ ही उन्‍होंने गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना को लेकर उठाये कदम की भी तारीफ की है। और कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो देश की स्थिति अभी और खराब होती। उन्‍होंने अपने गाने में इस बात का भी जिक्र किया है कि आने वाले दिनों में भारत कोरोना की लड़ाई में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

नागेंद्र राय ने इस गाने को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। वे इस गाने से पहले साथी रे और सिंदुरवा बड़ा अनोमल रे जैसी भोजपुरी फिल्‍मों में भी गाना गा चुके हैं। और अब वे कोरोना पर गाना लेकर आये हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह गाना कोरोना की तबाही और उसमें भारत के संघर्ष को अमर करेगी। हमने इस गाने के जरिये जनजागृति फैलाने का भी प्रयास किया है। इसमें हमने ये भी बताया है कि कोरोना को हराने के लिए हमें अपने घरों में रहकर लड़ना होगा। तभी हम बच पायेंगे और इंसानियत बचेगी। मुझे उम्‍मीद है मेरा यह गाना श्रोताओं को खूब पसंद आयेगी। कोरोना से लड़ाई में यह गाना लोगों के लिए इनर्जी बूस्‍टर का काम करेगी। आपको बता दें कि नागेंद्र राय बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के भतीजे हैं। वे लालू प्रसाद के बड़े भाई महावीर राय के बेटे हैं। लालू यादव महावीर यादव के आवास पर ही रहकर पढ़ाई करते थे।

Related posts