Ravi Kishan And Pawan Singh Are Coming With The Patriotic Film Mera Bharat Mahan

रवि किशन और पवन सिंह लेकर आ रहे हैं देशभक्ति फिल्म “मेरा भारत महान”

काफी लम्बे अर्से के बाद सांसद और मेगा स्टार रवि किशन और पॉवर स्टार पवन सिंह एक बार फिर रूपहले परदे पर धमाल मचाने जा रहे हैं। जी हां, रवि किशन और पवन सिंह एक मेगा बजट भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” लेकर आ रहे हैं। वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” का उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। निर्माता सत्यजीत राय, बिपुल राय की इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी। फिल्म भव्य मुहूर्त पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के हाथों दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस शुभ अवसर पर अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ दशरथ गद्दी के परम पूज्य महंत बृज मोहनदास जी महाराज आशीर्वाद देने पहुंचे। साथ ही उक्त अवसर पर बहुत सी गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं।

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह और देवेन्द्र तिवारी की यह हैट्रिक फिल्म है “मेरा भारत महान”। इस फिल्म में एक डायलॉग है जिसपर दर्शकों की तालियां अवश्य मिलेंगी। “जो देश का है उसको राम-राम, जो नहीं है उसका काम तमाम”। और दूसरा संवाद सम्मान दो सम्मान लो, गद्दार ठुकेगा ये भी जान लो। फिल्म में इस तरह के संवाद आपको सुनने को मिलेंगे।

गौरतलब है कि देवरा बड़ा सतावेला, कट्टा तनल दुपट्टा पर, रंगबाज दरोगा जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके रवि किशन और पवन सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फ़िल्म के संगीतकार आदित्य देव, छोटे बाबा बसही हैं। मारधाड़ रॉकी राजेश, कला राम बाबू ठाकुर का है। मुख्य कलाकार रवि किशन, पवन सिंह, नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, बीना पांडेय, ज्योति कलश, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, धामा वर्मा आदि हैं। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम हैं।

गौरतलब है कि फिल्म मेरा भारत महान का पोस्टर बेहद प्रभावी है और इसमें  देशभक्ति की भावना की झलकियां मिल रही हैं। पोस्टर पे तिरंगा लहरा रहा है और रवि किशन पुलिस की वर्दी में बेहद इंप्रेसिव नजर आ रहे हैं। पवन सिंह का लुक भी काफी अलग और असरदार है।

   

आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में पहले भी काम किया है। पवन सिंह निर्देशक देवेन्द्र तिवारी के साथ सुपरहिट फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया कर चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है। उसके बाद हाल ही में फिल्म साइको सइयां का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया और अब यह नई फिल्म मेरा भारत महान पवन सिंह और देवेन्द्र तिवारी की हैट्रिक फिल्म होगी।

दर्शकों के बीच अभी से एक उत्सुकता जग गई है कि वे अपने दो चहेते सुपर स्टार रवि किशन और पवन सिंह को इस तरह की एक्शन पैक्ड फिल्म में कब देखेंगे।

Related posts