नयी एल्बम “ दिलवाले मरते है ” अब मार्केट में धूम मचाने को तैयार है

नयी  एल्बम “ दिलवाले  मरते है ” अब मार्केट में धूम मचाने को तैयार है | इसके गायक लेस्ली मार्टिन है, जो एक देशभक्त पूर्व सैनिक और संगीत प्रेमी हैं और भारतीय मूल के गायक हैं। सेना में उन्होंने १९७१ की वॉर लड़ी और बेहतरीन मुक्केबाज (बॉक्सर) रहे। वे कनाडा में जाकर रहने लगे थे मगर संगीत के प्रति उनके जुनून और उनके दोस्तों के प्रोत्साहन ने उन्हें वापस भारत में खींच लाया। वे जल्द ही अपना म्यूजिक एलबम रिलीज़ करने वाले हैं इसके लिए उन्होंने कई गाने और अच्छी योजना बना रखी है। वे इकहत्तर वर्ष की उम्र में भी बेहद जिन्दादिल और खुशमिजाज हैं। उनका मानना है संगीत तनावमुक्त जीवन जीने में सहायक होता है! इसमें उम्र का कोई असर नहीं होता। उनके जीवन का उद्देश्य है कि संगीत के इस असीम जादू को सभी तक पहुंचाए जिससे लोगों को अपने जीवन में तनाव से मुक्ति मिले उन्हें सुकून और खुशी की प्राप्ति हो।

“ एल एम  यूनिवर्सल म्यूजिक ” की ओर से उनका गीत ‘ दिलवाले मरते है “इस म्यूजिक एलबम के निर्माता   गायक लेस्ली मार्टिन हैं। लेखक रवि बसनेट और म्यूजिक निर्देशक और  कंपोजर – तबुन सूत्रधार है| डायरेक्टर शंकर रेगर है । रैपर डी जी गोगोई  ने गीत को नया रंग भर दिया है कुल मिलकर यह गीत बेहद उत्साह और ऊर्जाभरा है और सुनने देखने योग्य है | लेस्ली मार्टिन “ दिलवाले  मरते है ”   गाने के साथ ” पुरानी बातें ” म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे है.

नयी एल्बम “ दिलवाले मरते है ” अब मार्केट में धूम मचाने को तैयार है

Related posts

Leave a Comment