निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज

हर किसी के किस्मत की डोर ईश्वर के हाथ में होती है। कब किसको किससे मिलना है और कब बिछड़ना है, यह सब किस्मत का बात है। किसके किस्मत का कनेक्शन किससे जुड़ेगा, यह किसी को नहीं पता होता है। ऐसे ही विषय पर बहुत ही प्यारी भोजपुरी फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का निर्माण किया गया है। शुजाय म्यूजिक प्रस्तुत पिक्चर वाला बैनर के तले फिल्म निर्माता गुरविंदर सिंह द्वारा निर्मित और निर्देशक संचित कुमार द्वारा निर्देशित इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सिनेस्टार आदित्य ओझा और स्टार अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य नजर आ रहे हैं, जो बिना मिले ही एक दूसरे से प्रेम करने लगते हैं। संयोग से उन्हीं प्रेमी-प्रेमिका से शादी भी हो जाती है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है कि आदित्य ओझा शादी के बाद मणि भट्टाचार्य को अपनी दुल्हन मानने से इनकार करते हैं और उसे बताते हैं कि वह किसी और लड़की से मोहब्बत करते हैं, जबकि उन्हें यह नहीं पता है कि जिससे शादी हुई है वहीं उनकी प्रेमिका है और यह बात मणि भट्टाचार्य को भी नहीं पता है कि बिना देखे जिससे वह प्यार करती है वो कोई और नहीं आदित्य ओझा ही हैं। इस फ़िल्म के ट्रेलर में काफी ट्वीट देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में छोड़े गए तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए यह फ़िल्म जब रिलीज होगी तो सिनेमाहॉल में जाकर देखना पड़ेगा।

गौरतलब है कि टैलेंटेड फ़िल्म डायरेक्टर संजीत कुमार के निर्देशन में फ़िल्म निर्माता गुरुविंदर सिंह ने  बहुत बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। फिल्म के सह निर्माता अक्षय कुमार, मंजीत कौर हैं। केंद्रीय भूमिका में आदित्य ओझा और मणि भट्टाचार्य ने कमाल का अभिनय किया है। साथ ही अहम भूमिका में विनोद मिश्रा, ललित कुमार, शमशीर शिवानी ने लाजवाब किया है। यह फिल्म ऑडियंस के लिए इंटरटेनमेंट का फुल डोज साबित होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के दुर्ग के मनोरम स्थलों पर की गई है। इस फिल्म के लेखक संदीप कुशवाहा हैं, जिन्होंने बहुत ही स्क्रिप्ट लिखा है। गीतकार राजेश मिश्रा, छोटू यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से संगीतकार साहिल खान ने सजाया है। डीओपी विक्रम सिंह, कार्यकारी निर्माता सुशील श्रीवास्तव (प्रेम), सहायक निदेशक अभिषेक दूबे और मनीष कुमार, कोरियोग्राफर जीतू राजपाल, आर्ट डायरेक्टर सागर कुमार, एडीटर सावन शुक्ल, पीआरओ रामचन्द्र यादव, पब्लिसिटी डिजाईनर प्रशान्त हैं। साउंड मिक्स अविनाश सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन रश्मि एंटरटेनमेंट (शंकर पांडे) ने किया है।

निर्माता गुरुविंदर सिंह और निर्देशक संजीत कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ का ट्रेलर शुजाय म्यूजिक ने किया रिलीज

Related posts